कोरोना वायरस: 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' से निपटने के लिए कितना तैयार है भारत Corona- samvedana दुनिया भर में 3 लाख कोरोना वायरस मामले • पहले एक लाख 67 दिन में • दूसरे एक लाख 11 दिन • तीसरे एक लाख 4 दिन अब एक नज़र भारत के कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ो की संख्या पर पहले 50 मामले 40 दिन में आए • फिर 100 तक का आकड़ा पहुंचने में लगे अगले 4 दिन • 150 तक पहुंचने में अगले 4 दिन और लगे • 200 पॉजिटिव केस पहुंचने में 2 दिन लगे • और उसके बाद से हर दिन लगभग 100 नए मामले सामने आ रहे हैं. भारत में अस्पतालों की संख्या इन्हीं आँकड़ों को देखते एक आम भारतीय के मन में आशंका है कि क्या हमारी तैयारी ऐसी है कि हम कोरोना के कहर से निपट पाएंगे. ऐसे में ज़रूरत है हमें भारत के हेल्थ केयर सिस्टम को समझने की. भारत के हेल्थ केयर सिस्टम को दो भागों में बांटा जा सकता है. पब्लिक और प्राइवेट. पहले बात पब्लिक हेल्थ केयर सिस्टम की यानी वो सिस्टम जो सरकार के नियत्रंण में हैं. इस सरकारी सिस्टम को हम तीन लेयर में बांट सकते हैं. पहला है प्राइमरी हेल्थ केयर. ...
A Hindi Blogging site