सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोरोना वायरस: 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' से निपटने के लिए कितना तैयार है भारत

कोरोना वायरस: 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' से निपटने के लिए कितना तैयार है भारत

Corona- samvedana

दुनिया भर में 3 लाख कोरोना वायरस मामले

• पहले एक लाख 67 दिन में

• दूसरे एक लाख 11 दिन

• तीसरे एक लाख 4 दिन

अब एक नज़र भारत के कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ो की संख्या पर

पहले 50 मामले 40 दिन में आए

• फिर 100 तक का आकड़ा पहुंचने में लगे अगले 4 दिन

• 150 तक पहुंचने में अगले 4 दिन और लगे

• 200 पॉजिटिव केस पहुंचने में 2 दिन लगे

• और उसके बाद से हर दिन लगभग 100 नए मामले सामने आ रहे हैं.

भारत में अस्पतालों की संख्या
इन्हीं आँकड़ों को देखते एक आम भारतीय के मन में आशंका है कि क्या हमारी तैयारी ऐसी है कि हम कोरोना के कहर से निपट पाएंगे.

ऐसे में ज़रूरत है हमें भारत के हेल्थ केयर सिस्टम को समझने की. भारत के हेल्थ केयर सिस्टम को दो भागों में बांटा जा सकता है. पब्लिक और प्राइवेट.

पहले बात पब्लिक हेल्थ केयर सिस्टम की यानी वो सिस्टम जो सरकार के नियत्रंण में हैं. इस सरकारी सिस्टम को हम तीन लेयर में बांट सकते हैं.

पहला है प्राइमरी हेल्थ केयर. इसमें आते हैं प्राइमरी हेल्थ सेंटर जिन्हें पीएचसी कहते हैं. फिर आते हैं कम्युनिटी हेल्थ डिस्पेंसरी. इन दोनों ही जगह पर रोज़मर्रा के सर्दी, बुख़ार जैसे इलाज का ही प्रावधान होता है.

इसके बाद आते हैं ज़िला अस्पताल. यहां कुछ एक बड़ी बीमारियों का इलाज संभव हो सकता है.

दूसरे और तीसरे स्तर को सेकेंडरी और टर्शीइरी हेल्थ केयर सिस्टम कहते हैं. इनमें आते हैं राज्यों के अधीन आने वाले अस्पताल और केन्द्र सरकार के अधीन आने वाले अस्पताल.

देश में मौजूद प्राइवेट अस्पतालों को भी इन्हीं के तहत गिना जाता है.
अब बात नेशनल हेल्थ प्रोफ़ाइल 2019 के आंकड़ों की. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ देश में करीब 26,000 सरकारी अस्पताल हैं. इनमें से 21,000 ग्रामीण इलाक़ों में हैं जबकि 5,000 अस्पताल शहरी इलाक़ों में हैं.

एक नज़र में आपको ये आंकड़े थोड़ा राहत ज़रूर देते नज़र आएंगे. लेकिन बात जब हर मरीज़ और उपलब्ध बिस्तरों की संख्या के अनुपात की होगी तो आंकड़े बेहद चिंताजनक है.

भारत में हर एक अस्पताल के बेड पर हैं 1,700 मरीज़. राज्यों की बात करें तो बिहार की हालात सबसे ख़राब है और तमिलनाडु की सबसे अच्छी.

यहां एक और बात ध्यान रखने की ज़रूरत है कि इसके अलावा सरकार के पास सेना के लिए बने अस्पताल हैं और रेलवे अस्पताल भी हैं.

अस्पतालों के इन आँकड़ों में प्राइवेट अस्पतालों की संख्या नहीं जोड़ी गई है. कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिल कर एक प्लान तैयार किया है.

इस प्लान के तहत सभी राज्यों को अपने यहां एक अस्पताल कोविड-19 के मरीज़ो के इलाज के लिए अलग से तैयार करने के दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं.

डॉक्टर मिल पाएंगे?
अब ज़रा एक नज़र डॉक्टरों के आँकड़े पर भी डाल लेते हैं.

नेश्नल हेल्थ प्रोफाइल के मुताबिक़ देश भर में 2018 तक साढ़े 11 लाख एलोपैथिक डॉक्टर उपलब्ध हैं.

WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ डॉक्टर और मरीज़ों का अनुपात हर 1,000 मरीज़ पर 1 डॉक्टर का होना चाहिए.

135 करोड़ की भारत की जनसंख्या में डॉक्टरों की संख्या बेहद कम है और WHO के नियम के मुताबिक़ तो बिलकुल भी नहीं है.

अगर ये मान लें कि एक समय में इस संख्या में से 80 फ़ीसदी डॉक्टर मौजूद रहते हैं तो एक डॉक्टर पर तकरीबन 1500 मरीज़ की ज़िम्मेदारी हुई.
भारत में क्रिटिकल केयर यूनिट की उपलब्धता
अब ये बात ज़्यादातर लोग जानते हैं कि कोरोना से संक्रमित लोगों को सांस लेने संबंधी दिक्कतें आती है. लेकिन ज़्यादातर लोग दवाई से ठीक भी हो जाते हैं.

कोविड19 के इलाज में तकरीबन 5 फ़ीसदी मरीज़ों को ही क्रिटिकल केयर की ज़रूरत पड़ती है. ऐसे लोगों को उपचार के लिए आईसीयू की ज़रूरत पड़ती है.

इंडियन सोसाइटी ऑफ़ क्रिटिकल केयर के मुताबिक़ देश भर में तकरीबन 70 हज़ार आईसीयू बेड हैं.

इंडियन सोसाइटी ऑफ़ क्रिटिकल केयर के अध्यक्ष ध्रुव चौधरी के मुताबिक़, "देश में तकरीबन 40 हज़ार ही वेंटिलेटर मौजूद है. जिनमें से अधिकतर मेट्रो शहरों, मेडिकल कॉलेजों और प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध हैं."

इस संस्था का दावा है कि भारत में क्रिटिकल केयर में मरीज़ों के साथ मिल कर काम करने वाली ये इकलौती संस्था है.
कोरोना का संक्रमण तीसरे चरण में पहुंचने पर ख़तरा इस बात है कि ज़्यादा लोगों को क्रिटिकल केयर की ज़रूरत पड़ेगी. केंद्र सरकार इसलिए हर संभव कोशिश कर रही है कि भारत में इस बीमारी को दूसरे चरण में ही रोक लिया जाए.

तो क्या तीसरे चरण में कोविड19 बीमारी पहुंचती है तो इतने वेंटिलेटर काफ़ी होंगे? इस सवाल के जवाब में ध्रुव चौधरी कहते हैं कि इटली, चीन स्पेन जैसे हालात भारत में हुए तो ये बहुत ही भयावह स्थिति होगी. मौजूदा संख्या के साथ ये मुमकिन नहीं हो पाएगा.

डॉ. चौधरी के मुताबिक़ आईसीयू से ज़्यादा समस्या वेंटिलेटर की होने वाली है.

वो कहते हैं, "आईसीयू का मतलब वो जगह जहां मरीज़ों को ज़्यादा निगरानी में आसानी से रखा जा सकता है. मॉनिटर और कुछ उपलब्ध मशीनों के ज़रिए अस्पताल के कुछ वॉर्ड को आईसीयू में तब्दील तो किया जा सकता है, लेकिन आने वाले दिनों में कोविड19 की वजह से स्थिति बेकाबू न हो इसके लिए सरकार को बाहर से वेंटिलेटर मंगवाने की ज़रूरत पड़ेगी."
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ भारत ने आपात स्थिति से निपटने के लिए तकरीबन 1200 और वेंटिलेटर मंगवाए हैं, जो जल्द ही जांच के लिए उपलब्ध होंगे.

सेंटर फॉर डिज़ीज डायनेमिक्स के निदेशक डॉ. रामानन लक्ष्मीनारायण ने बीबीसी से बातचीत में भी इस बात की ओर इशारा किया था.

डॉक्टर रामानन लक्ष्मीनारायण ने कहा, "हो सकता है हम बाक़ी देशों की तुलना में थोड़ा पीछे चल रहे हों, लेकिन स्पेन और चीन में जैसे हालात रहे हैं, जितनी बड़ी संख्या में वहां लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं, वैसे ही हालात यहां बनेंगे और कुछ हफ़्तों में हमें कोरोना की सुनामी के लिए तैयार रहना चाहिए."

टेस्टिंग लैब और टेस्टिंग किट की तैयारी
भारत को लेकर कई दिनों से सवाल उठ रहे हैं कि हम कोविड19 के मरीज़ो की कम तादाद में टेस्टिंग कर रहे हैं. सोमवार तक भारत में तकरीबन 17 हज़ार मरीज़ों की ही टेस्टिंग की है.

हालांकि सरकार ने समय-समय पर इन आरोपों से इनकार किया है. लेकिन ये जानना ज़रूरी है कि बाक़ी देश कैसे टेस्ट कर रहे हैं.

आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव के मुताबिक़ फ़्रांस हर सप्ताह 10 हज़ार लोगों के टेस्ट कर रहा है, ब्रिटेन में 16 हज़ार लोगों की टेस्टिंग हर हफ़्ते हो रही है जबकि अमरीका में तकरीबन 26 हज़ार लोगों की टेस्टिंग प्रति सप्ताह हो रही है.

जो देश प्रति सप्ताह ज़्यादा लोगों की टेस्टिंग कर रहे हैं उनमें शामिल हैं दक्षिण कोरिया जो तकरीबन 80 हज़ार लोगों की टेस्टिंग एक हफ़्ते में कर रहा है. वैसे ही जर्मनी में तकरीबन 42 हज़ार और इटली में हर हफ़्ते तकरीबन 52 हज़ार लोगों की टेस्टिंग की जा रही है.

रविवार को केंद्र सरकार के संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉक्टर भार्गव ने कहा था कि भारत में प्रति सप्ताह 60 से 70 हज़ार लोगों की टेस्टिंग करने की क्षमता है. इसी कड़ी में सरकार ने सोमवार को 12 प्राइवेट लैब को कोविड19 के मरीज़ो को टेस्ट करने की इजाज़त दे दी है. इनके लैब्स के पास देश भर में हज़ारों कलेक्शन सेंटर भी हैं.

साथ ही दो लैब को कोविड19 की जांच में इस्तेमाल होने वाले टेस्टिंग किट बनाने की इजाज़त दी गई है.

हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये टेस्टिंग किट एफडीए से अप्रूव नहीं है. लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में रिसर्च पर काम करने वाली भारत की संस्था आईसीएमआर ने इसे अप्रूवल दिया है.

भारत का स्वास्थ्य बजट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों के मुताबिक़ साल 2017-18 में भारत सरकार ने अपने जीडीपी का 1.28 फ़ीसदी ही स्वास्थ्य सेवाओं पर ख़र्च करने का प्रवाधान रखा.

इसके अलावा 2009-10 में प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर सरकार ने ख़र्च किए महज़ 621 रूपए था.

पिछले आठ सालों में सरकार का प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं पर ख़र्चा बढ़ा ज़रूर है लेकिन 2017-18 में ये बढ़ कर भी 1657 रुपए प्रति व्यक्ति ही हुआ है.

इन आँकड़ों से साबित होता है कि स्वास्थ्य को लेकर कितना जागरूक है भारतीय और हमारी सरकार.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कांशीराम जीवन परिचय हिंदी में | KANSHI RAM BIOGRAPHY IN HINDI

कांशीराम जीवन परिचय  KANSHI RAM BIOGRAPHY जन्म : 15 मार्च 1934, रोरापुर, पंजाब मृत्यु : 9 अक्तूबर 2006 व्यवसाय : राजनेता बहुजन समाज को जगाने बाले मान्यबर कांशीराम साहब का जन्म 15 मार्च 1934 को पंजाब के रोपड़ जिले के ख़्वासपुर गांव में एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री हरीसिंह और मां श्रीमती बिशन कौर थे। उनके दो बड़े भाई और चार बहनें भी थी। बी.एस.सी स्नातक होने के बाद वे डीआरडीओ में बेज्ञानिक पद पर नियुक्त हुए। 1971 में श्री दीनाभाना एवं श्री डी के खापर्डे के सम्पर्क में आये। खापर्डे साहब ने कांशीराम साहब को बाबासाहब द्वारा लिखित पुस्तक "An Annihilation of Caste" (जाति का भेद विच्छेदन) दी। यह पुस्तक साहब ने रात्रि में ही पूरी पढ़ ली।और इस पुस्तक को पढ़ने के बाद सरकारी नोकरी से त्याग पत्र दे दिया। उसी समय उंन्होने अपनी माताजी को पत्र लिखा कि वो अजीबन शादी नही करेंगे। अपना घर परिबार नही बसायेंगे। उनका सारा जीवन समाज की सेवा करने में ही लगेगा। साहब ने उसी समय यह प्रतिज्ञा की थी कि उनका उनके परिबार से कोई सम्बंध नही रहेगा। बह कोई सम्पत्ति अपने नाम नही बनाय...

भारतीय संस्कृति एवं महिलायें (Indian culture and women) Bharatiya Sanskriti evam Mahilayen

-डॉ0 वन्दना सिंह भारतीय संस्कृति एवं महिलायें  Indian culture and women संस्कृति समस्त व्यक्तियों की मूलभूत जीवन शैली का संश्लेषण होती है मानव की सबसे बड़ी सम्पत्ति उसकी संस्कृति ही होती है वास्तव में संस्कृति एक ऐसा पर्यावरण है जिसमें रह कर मानव सामाजिक प्राणी बनता हैं संस्कृति का तात्पर्य शिष्टाचार के ढंग व विनम्रता से सम्बन्धित होकर जीवन के प्रतिमान व्यवहार के तरीको, भौतिक, अभौतिक प्रतीको परम्पराओं, विचारो, सामाजिक मूल्यों, मानवीय क्रियाओं और आविष्कारों से सम्बन्धित हैं। लुण्डवर्ग के अनुसार ‘‘संस्कृति उस व्यवस्था के रूप में हैं जिसमें हम सामाजिक रूप से प्राप्त और आगामी पीढ़ियों को संरचित कर दिये जाने वाले निर्णयों, विश्वासों  आचरणों तथा व्यवहार के परम्परागत प्रतिमानों से उत्पन्न होने वाले प्रतीकात्मक और भौतिक तत्वों को सम्मिलित करते है।  प्रस्थिति का व्यवस्था एवं भूमिका का निर्वहन कैसे किया जाये यह संस्कृति ही तय करती है किसी भी समाज की अभिव्यक्ति संस्कृति के द्वारा ही होता है। भारतीय संस्कृति एक रूप संस्कृति के एक रूप में विकसित न  होकर मिश्रित स...

युवा विधवाएं और प्रतिमानहीनता (Young Widows in India)

युवा विधवाएं और अप्रतिमानहीनता भारत में युवा विधवाएं  ‘‘जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते है’’ ऐसी वैचारिकी से पोषित हमारी वैदिक संस्कृति, सभ्यता के उत्तरोत्तर विकास क्रम में क्षीण होकर पूर्णतः पुरूषवादी मानसिकता से ग्रसित हो चली है। विवाह जैसी संस्था से बधे स्त्री व पुरूष के सम्बन्धों ने परिवार और समाज की रचना की, परन्तु पति की मृत्यु के पश्चात् स्त्री का अकेले जीवन निर्वहन करना अर्थात विधवा के रूप में, किसी कलंक या अभिशाप से कम नहीं है। भारतीय समाज में बाल -विवाह की प्रथा कानूनी रूप से निषिद्ध होने के बावजूद भी अभी प्रचलन में है। जिसके कारण एक और सामाजिक समस्या के उत्पन्न होने की संभावना बलवती होती है और वो है युवा विधवा की समस्या। चूंकि बाल-विवाह में लड़की की उम्र, लड़के से कम होती है। अतः युवावस्था में विधवा होने के अवसर सामान्य से अधिक हो जाते है और एक विधवा को अपवित्रता के ठप्पे से कलंकित बताकर, धार्मिक कर्मकाण्ड़ों, उत्सवों, त्योहारों एवं मांगलिक कार्यों में उनकी सहभागिका को अशुभ बताकर, उनके सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन को पूर्ण रूपेण प्रतिबंध...