भीमा कोरेगांव में हुई घटना और बाबा साहब अम्बेडकर Bhima Koee gawn me Hui Ghatana aur Baba Saheb Ambedkar
भीमा कोरेगांव में हुई घटना और बाबा साहब अम्बेडकर Bhima Koee gawn me Hui Ghatana aur Baba Saheb Ambedkar
कल महाराष्ट्र बंद था,
महाराष्ट्र के अनेक संघ विरोधी संगठन उसमें शामिल थे।
सभी संगठनों ने बंद को शांतिपूर्ण रखने की अपील की थी।
महाराष्ट्र के अनेक संघ विरोधी संगठन उसमें शामिल थे।
सभी संगठनों ने बंद को शांतिपूर्ण रखने की अपील की थी।
इसके बाद भी बंद के दरमियान सैकड़ों बसें तोड़ी गयीं, कारें जलाई गयीं, पथराव किया गया, रेलें रोकी गयीं।
1) सभी का बंद जब शांतिपूर्ण था तो सारी संपत्तियों को हानि पहुँचाने वाले समाज द्रोही कौन थे?
2) इस विध्वंस का फायदा किसे पहुंचा और कैसे?
3) इस हिंसक आंदोलन का उद्देश क्या था?
4) इस आंदोलन से किसे सबक सिखाना था?
5) क्या उद्देश्य प्राप्ति हो गयी सबक मिल गया?
इन सवालों के जवाब भी न्यायिक जाँच मे मिलने चाहिए।
2) इस विध्वंस का फायदा किसे पहुंचा और कैसे?
3) इस हिंसक आंदोलन का उद्देश क्या था?
4) इस आंदोलन से किसे सबक सिखाना था?
5) क्या उद्देश्य प्राप्ति हो गयी सबक मिल गया?
इन सवालों के जवाब भी न्यायिक जाँच मे मिलने चाहिए।
भिमा कोरेगाव के इतिहास और वर्तमान पर हम थोड़ी नजर डालते हैं-
1 जनवरी को शहीद स्तंभ पर अभिवादन करने का सिलसिला बाबा साहाब आंबेडकर जी ने शुरू किया था।
बाबा साहब के महाड सत्याग्रह का नारा था "जय भवानी! जय शिवाजी!"
महाराष्ट्र के जनमानस मे छत्रपती शिवाजी महाराज के महत्व और स्थान को बाबासाहब जानते थे, इस सबंध में किसी को कोई शक नही है।
बाबासाहब अपने व्यक्तित्व विकास उत्कर्ष मे शाहू महाराज और सयाजीराव गायकवाड़ जी के योगदान से भी भलीभांति परिचित थे।
इसलिए उस इतिहास मे अपने समाज के योगदान और जुड़ाव को उन्होने ढूढ़ निकाला और छत्रपती के राज्य और अधिकार का अपहरण करने वाले पेशवाओं के विरोध मे स्वजातियों का किया गया संघर्ष उन्हे गौरव जनक और उस कड़ी से जोडनेवाला दिखाई दिया। इसलिए उस समय उन्होने "भिमा कोरेगांव" का यह स्तंभ और उसके नजदीक वढू मे छत्रपती संभाजी महाराज का समाधि स्थल तथा उसके समीप गणपत गायकवाड पहलवान के समाधि स्थल का संदर्भ उन्होने अपने विरासत के रूप में स्वीकर के अपने लोगों के सामने रखा।
विगत कई सालों से बाबा साहाब के मार्ग पर चलकर उनके समाज का अपनी जड़ें और जुड़ाव ढूढ़ने तथा अपनी शांतिपूर्ण श्रद्धाजंलि देने के लिए पहुँचने का सिलसिला चल रहा था।
अचानक इस श्रंद्धाजलि कार्यक्रम के संबध में झंझट पैदा कैसे हुई? इसको हम सिलसिलेवार तरीके से देखते हैं।
सर्वप्रथम हमे यह समझने की जरूरत है की छत्रपती संभाजी महाराज को औरंगजेब की सेना ने कैसे पकड़ा? उस वक्त पकड़वाने में मददगार रंगनाथ स्वामी जो रामदास स्वामी के शिष्य थे उनका क्या योगदान था ?
मेरी जानकारी मे रंगनाथ संभाजी महाराज पर क्रोधित था कि "उन्होने संस्कृत सीखने की जुर्रत की, संस्कृत में लिखा, शास्त्रार्थ किया तथा हिंदूधर्म के शोषणयुक्त कर्मकांडो में दखलंदाजी कर उसे बदलने का प्रयास किया" ये उसके गुस्से के मूल कारण थे।
इसलिए उसने संभाजी महाराज को सजा भी मनुस्मृति के विधि-विधान से मिलनी चाहिये, इसी शर्त पर ही औरंगजेब द्वारा संभाजी महाराज को पकड़वाने का महान कार्य किया था।
औरंगजेब सभाजी महाराज की अपराजेय युद्धकला से बहुत परेशान था इसलिये उसे कोई भी शर्त मंजूर थी।
उस शर्त के अनुसार रंगनाथ ने एक होशियार, प्रजाप्रिय, अपराजेय राजा को धोखे से पकड़वा दिया और उन्हे मनुस्मृति के विधान से निर्दयता पूर्वक मारवा दिया; यह इतिहास है।
सही इतिहास इसलिये समझना जरूरी है कि हमसे दुबारा वही गलतियां न हो तथा उन गलतियों से हम सबक ले सकें। हमारे शक्तिस्थलों का भी हमे ज्ञान हो। इसी कारण से इतिहास का अध्ययन करना चाहिए। मगर इस समय संघशक्तीवाले संघी लोग इतिहास का विकृती करण कर के समाज की भावना भड़काने, समाज में घृणा और हिंसा भड़काने हेतु प्रयोग करते हैं।
उसी सिलसिले के तहत जिस राजा को उन्होने शुद्र, हिंदूद्रोही जैसे प्रमाणपत्र से नवाजा था ऐसे राजे छत्रपती संभाजी महाराज को धर्मवीर संभाजी महाराज जैसी बिरूदावली से कौन लोग नवाज कर मुस्लिम विरोधी बनाने और बताने का कार्य कर रहे थे?
इस विकृत इतिहास को मनोहर उर्फ संभाजी भिडे और मिलिंद ऐकबोटे नामक ब्राम्हणों ने शिवप्रतिष्ठान और हिंदू जागरण मंच के नाम से जन मानस मे फैलाया।
संभाजी महाराज के समाधि स्थली पर हेडगेवार और गोलवलकर की फोटो रखने तथा उनका भडकाऊ साहित्य बाटने की परंपरा गत 15-20 सालो से चलाई।
गोयबल्स तंत्र के तहत झुठा इतिहास गढ़ने की परंपरा किसकी है?
दो दिन पूर्व भिडे और एकबोटे के भड़काने से कुछ नासमझ लडकों ने गणपत महार जी की समाधि का शेड तोड़ा था।
उन सभी लड़कों पर अट्रोसिटी लगाकर मराठा बनाम महार की जातिगत लड़ाई के बीज बोने का काम संघी फडणवीसी सरकार ने किया?
समाधि के शेड को तहस-नहस करने का कृत्य अट्रोसिटी एक्ट के दायरे में कब से आने लगा? क्या उस कानून मे विशेष संशोधन किया गया है?
अट्रोसिटी लगाने के कारण उत्सव मे शामिल होनेवाले लड़कों को उस उत्सव का विरोधी तथा गाँव-गाँव में बहिष्कारी बनाने का षड्यंत्र किसके खोपड़ी की उपज है?
जब आसपास के गाँवों मे उत्सव के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया था, तो फिर भी पुलिस बदोंबस्त क्यों नही था?
दंगाइयों ने पत्थर और पेट्रोल कैसे एकत्रित किया?
छत्रपती की टी-शर्ट पहने मराठा युवक को किसने मारा?
घटना के तुरंत बाद अन्य जगह की वीडिओज़ और अतिरंजित, अतिशयोक्ति वाले संदेश कौन लोग प्रसारित कर रहे थे?
2 और 3 जनवरी के विरोध प्रदर्शनों को हिंसक होने की छूट देकर अन्य समाजों में भय और आक्रोश व्याप्त होने से किसे फायदा हुआ?
भिडे और एकबोटे पर राष्ट्रद्रोह तथा समाजद्रोह के गुनाह साबित हो ऐसे फुलप्रुफ मुकदमे बनाये जायेंगे या सबूतों और साक्ष्यों के अभाव मे बरी करवाने की चाल चली जायेगी?
हमारी सरकारें और सरकारी तंत्र कभी जागृत नही रहते और आतंकवादी मुंबई को तबाह कर देते है।
उसी तरह वढू के इतिहास और वर्तमान को भी सिलसिलेवार तरीके से तबाह करने का धंधा चलाने वालों को खुली छूट दी जा रही है।
इस देश मे कुछ लोगों को भगवा आतंकवाद और हरा आतंकवाद कहने का शौक भी है और गुस्सा भी है।
जाति, धर्म, भाषा, प्रांत, आराध्यों का नाम लेकर तथा विकृत इतिहास, संस्कृति,साहित्य, भाषणों के माध्यम से द्वैष भावना फैलाना क्या आतंकवाद नहीं है? इसका जवाब हम सभी को ढूढ़ना होगा !!
बाबा साहब के महाड सत्याग्रह का नारा था "जय भवानी! जय शिवाजी!"
महाराष्ट्र के जनमानस मे छत्रपती शिवाजी महाराज के महत्व और स्थान को बाबासाहब जानते थे, इस सबंध में किसी को कोई शक नही है।
बाबासाहब अपने व्यक्तित्व विकास उत्कर्ष मे शाहू महाराज और सयाजीराव गायकवाड़ जी के योगदान से भी भलीभांति परिचित थे।
इसलिए उस इतिहास मे अपने समाज के योगदान और जुड़ाव को उन्होने ढूढ़ निकाला और छत्रपती के राज्य और अधिकार का अपहरण करने वाले पेशवाओं के विरोध मे स्वजातियों का किया गया संघर्ष उन्हे गौरव जनक और उस कड़ी से जोडनेवाला दिखाई दिया। इसलिए उस समय उन्होने "भिमा कोरेगांव" का यह स्तंभ और उसके नजदीक वढू मे छत्रपती संभाजी महाराज का समाधि स्थल तथा उसके समीप गणपत गायकवाड पहलवान के समाधि स्थल का संदर्भ उन्होने अपने विरासत के रूप में स्वीकर के अपने लोगों के सामने रखा।
विगत कई सालों से बाबा साहाब के मार्ग पर चलकर उनके समाज का अपनी जड़ें और जुड़ाव ढूढ़ने तथा अपनी शांतिपूर्ण श्रद्धाजंलि देने के लिए पहुँचने का सिलसिला चल रहा था।
अचानक इस श्रंद्धाजलि कार्यक्रम के संबध में झंझट पैदा कैसे हुई? इसको हम सिलसिलेवार तरीके से देखते हैं।
सर्वप्रथम हमे यह समझने की जरूरत है की छत्रपती संभाजी महाराज को औरंगजेब की सेना ने कैसे पकड़ा? उस वक्त पकड़वाने में मददगार रंगनाथ स्वामी जो रामदास स्वामी के शिष्य थे उनका क्या योगदान था ?
मेरी जानकारी मे रंगनाथ संभाजी महाराज पर क्रोधित था कि "उन्होने संस्कृत सीखने की जुर्रत की, संस्कृत में लिखा, शास्त्रार्थ किया तथा हिंदूधर्म के शोषणयुक्त कर्मकांडो में दखलंदाजी कर उसे बदलने का प्रयास किया" ये उसके गुस्से के मूल कारण थे।
इसलिए उसने संभाजी महाराज को सजा भी मनुस्मृति के विधि-विधान से मिलनी चाहिये, इसी शर्त पर ही औरंगजेब द्वारा संभाजी महाराज को पकड़वाने का महान कार्य किया था।
औरंगजेब सभाजी महाराज की अपराजेय युद्धकला से बहुत परेशान था इसलिये उसे कोई भी शर्त मंजूर थी।
उस शर्त के अनुसार रंगनाथ ने एक होशियार, प्रजाप्रिय, अपराजेय राजा को धोखे से पकड़वा दिया और उन्हे मनुस्मृति के विधान से निर्दयता पूर्वक मारवा दिया; यह इतिहास है।
सही इतिहास इसलिये समझना जरूरी है कि हमसे दुबारा वही गलतियां न हो तथा उन गलतियों से हम सबक ले सकें। हमारे शक्तिस्थलों का भी हमे ज्ञान हो। इसी कारण से इतिहास का अध्ययन करना चाहिए। मगर इस समय संघशक्तीवाले संघी लोग इतिहास का विकृती करण कर के समाज की भावना भड़काने, समाज में घृणा और हिंसा भड़काने हेतु प्रयोग करते हैं।
उसी सिलसिले के तहत जिस राजा को उन्होने शुद्र, हिंदूद्रोही जैसे प्रमाणपत्र से नवाजा था ऐसे राजे छत्रपती संभाजी महाराज को धर्मवीर संभाजी महाराज जैसी बिरूदावली से कौन लोग नवाज कर मुस्लिम विरोधी बनाने और बताने का कार्य कर रहे थे?
इस विकृत इतिहास को मनोहर उर्फ संभाजी भिडे और मिलिंद ऐकबोटे नामक ब्राम्हणों ने शिवप्रतिष्ठान और हिंदू जागरण मंच के नाम से जन मानस मे फैलाया।
संभाजी महाराज के समाधि स्थली पर हेडगेवार और गोलवलकर की फोटो रखने तथा उनका भडकाऊ साहित्य बाटने की परंपरा गत 15-20 सालो से चलाई।
गोयबल्स तंत्र के तहत झुठा इतिहास गढ़ने की परंपरा किसकी है?
दो दिन पूर्व भिडे और एकबोटे के भड़काने से कुछ नासमझ लडकों ने गणपत महार जी की समाधि का शेड तोड़ा था।
उन सभी लड़कों पर अट्रोसिटी लगाकर मराठा बनाम महार की जातिगत लड़ाई के बीज बोने का काम संघी फडणवीसी सरकार ने किया?
समाधि के शेड को तहस-नहस करने का कृत्य अट्रोसिटी एक्ट के दायरे में कब से आने लगा? क्या उस कानून मे विशेष संशोधन किया गया है?
अट्रोसिटी लगाने के कारण उत्सव मे शामिल होनेवाले लड़कों को उस उत्सव का विरोधी तथा गाँव-गाँव में बहिष्कारी बनाने का षड्यंत्र किसके खोपड़ी की उपज है?
जब आसपास के गाँवों मे उत्सव के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया था, तो फिर भी पुलिस बदोंबस्त क्यों नही था?
दंगाइयों ने पत्थर और पेट्रोल कैसे एकत्रित किया?
छत्रपती की टी-शर्ट पहने मराठा युवक को किसने मारा?
घटना के तुरंत बाद अन्य जगह की वीडिओज़ और अतिरंजित, अतिशयोक्ति वाले संदेश कौन लोग प्रसारित कर रहे थे?
2 और 3 जनवरी के विरोध प्रदर्शनों को हिंसक होने की छूट देकर अन्य समाजों में भय और आक्रोश व्याप्त होने से किसे फायदा हुआ?
भिडे और एकबोटे पर राष्ट्रद्रोह तथा समाजद्रोह के गुनाह साबित हो ऐसे फुलप्रुफ मुकदमे बनाये जायेंगे या सबूतों और साक्ष्यों के अभाव मे बरी करवाने की चाल चली जायेगी?
हमारी सरकारें और सरकारी तंत्र कभी जागृत नही रहते और आतंकवादी मुंबई को तबाह कर देते है।
उसी तरह वढू के इतिहास और वर्तमान को भी सिलसिलेवार तरीके से तबाह करने का धंधा चलाने वालों को खुली छूट दी जा रही है।
इस देश मे कुछ लोगों को भगवा आतंकवाद और हरा आतंकवाद कहने का शौक भी है और गुस्सा भी है।
जाति, धर्म, भाषा, प्रांत, आराध्यों का नाम लेकर तथा विकृत इतिहास, संस्कृति,साहित्य, भाषणों के माध्यम से द्वैष भावना फैलाना क्या आतंकवाद नहीं है? इसका जवाब हम सभी को ढूढ़ना होगा !!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें