सामाजिक रूपांतरण में मीडिया की भूमिका Role of Media in Social Transformation संचार का इतिहास उतना ही प्राचीन है जितना की ये समाज , परन्तु मीडिया शब्द का आविर्भाव बहुत अधिक प्राचीन नहीं है , संचार जहाँ संदेशों के संचरण का पर्याय है , मीडिया बदलाव और एक क्रान्ति का नाम है , जिसने इतनी तेजी से और इतनी गहराई में पैर जमाये हैं कि आज मीडिया के बिना समाज की कल्पना पाषाण काल में जाने जैसा है। सामाजिक रूपांतरण एक रूढ़ शब्द नहीं है , बल्कि इसकी आत्मा में एक गतिशीलता का भाव छुपा हुआ है। सामाजिक संदर्भों में रूपांतरण एक कायिक प्रकिया है , जिसमें व्यक्ति , संस्थाएं , समाज या समूह के व्यवहार में एक किस्म का आमूल-चूल परिवर्तन देखा जाता है। यह परिवर्तन सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह का हो सकता है। जहां तक सामाजिक रूपांतरण में मीडिया का भूमिका का प्रश्न है , यह शैक्षिक नवाचार के एक प्रतिरूप के रूप में अभी तक सामने आया देखा जाता रहा है। मीडिया समाज को बदलने का माध्यम है और इसके शब्द ऐसे हथियार हैं , जो व्यक्ति की मानसिकता को तत्काल प्रभावित-अभिप्रेरित करने की क्षमता रखते हैं। जब...